बैंक आफ बरौड़ा के ATM कार्ड को कैसे ब्लांक करें ?
किसी भी धोखाधड़ी गतिविधि के मामले में या बैंक आफ बड़ौदा (BOB)ATM कार्ड को चोरी होने पर खाता धारण के लिए ATM कार्ड को तुरन्त ब्लांक करना आवश्यक हो जाता है कार्ड का उपयोग कर धोखा धड़ी गतिविधियों की किसी भी संभावना को रोकने के लिए कार्ड ब्लांक को तुरन्त किया जाना चाहिए |बैंक आफ बरौड़ा इस तरह के किसी भी नुक़सान को रोकने के लिए सभी खाता धारकों को ATM कार्ड बलाकिंग सुविधा प्रदान करता है नेट बौकिंग या बैंक आफ बड़ोदा के कस्टमर केयर के माध्यम से बैंक आफ बड़ोदा के ATM कार्ड को ब्लांक करने के नीचे दी गई आसान प्रकिया का पालन करे |
बैंक आफ बड़ोदा के ATM कार्ड को ब्लांक क्यों करे |
अगर ATM कार्ड चोरी या गुम हो जाता है तो सबसे पहले यह काम करे कि बैंक आफ बड़ोदा के टोल फ़्री नम्बर पर कॉल करके ATM कार्ड को तुरन्त ब्लांक कर दिया जाये जो 24 घंटे उपलब्ध है
बैंक आफ बड़ोदा के ATM कार्ड ब्लांक करना महत्वपूर्ण है
क्योंकि कोई भी ATM कार्ड का दुरूपयोग ना कर पाएगा और न ही कोई अधिकृत ट्राजेक्शन कर सकेगा |
खाताधारण के बैंक आफ बड़ोदा के ATM कार्ड ब्लांक करने के कारण के बारे में पता होना चाहिए | इनमे से कुछ है :
• ATM कार्ड गुम हो जाना
• ATM कार्ड का चोरी हो जाना
बैंक आफ बड़ोदा के ATM कार्ड का उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाली गतिविधियाँ |
Comments
Post a Comment